Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 70 किलो गांजा एवं 1 किलो चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब 70 किलो गांजा एवं 1 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को धर दबोचने में बहुत बड़ी सफलता पाई है। साथ ही पुलिस ने तस्करों के पास से दो वाहन एवं तीन मोबाइल भी बरामद किया है।

Bihar News 3 smugglers arrested with 70 kg ganja and 1 kg hashish

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के हवाले से बताया गया है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर शराब एवं मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु चलाने का निर्देश दिया गया था। जिसके आलोक में मानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के पास छापामारी कर एक बोलेरो कर को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो 69.61 किलो गांजा, 1 किलो चरस एवं तीन मोबाइल के साथ तस्कर बानुछापर निवासी मुन्ना पटेल पिता स्वर्गीय कन्हैया पटेल एवं जगदीशपुर थाना के बन्हौरा निवासी रामबाबू कुमार पिता स्वर्गीय भोला चौधरी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही बोलेरो संख्या B R-11AH 2877 को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों तस्करों के निशानदेही पर बन्हौरा निवासी अर्जुन कुमार पिता स्वर्गीय दरोगा साह को आई-10 BR 01AZ 0929 के साथ गिरफ्तार किया गया।Bihar News 3 smugglers arrested with 70 kg ganja and 1 kg hashish

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स