Breaking Newsबिहार

Bihar News-24 जनवरी कर्पूरी जयंती से 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवश मनाया जाएगा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।भाकपा माले द्वारा जारी संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन अभियान पदयात्रा जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज भी जारी रहा, कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन के बाद जिले के चट्टी बाजारों में तिरंगा मार्च निकाला जाएगा, लालगंज के सलाहपुर में डॉक्टर प्रेमादेवी, संगीता देवी, चंदा देवी, डॉ बी सिंह, योगेंद्र सिंह, साधना सुमन के नेतृत्व में शुरू पदयात्रा बैदौली बाजार चौक होते हुए खरौना पोखर पर सभा के बाद समाप्त हुआ, भगवानपुर ब्लॉक के करहरी पंचायत के वार्ड नंबर 2 में माले नेता पवन कुमार सिंह, मीना देवी, इंदु देवी, उमेश्वर राम आदि के नेतृत्व में सघन पदयात्रा के बाद नुक्कड़ सभा किया गया, पातेपुर में सिमरवाड़ा पंचायत में प्रखंड सचिव उमेश राय, विनोद राम, दशरथ शाह, के नेतृत्व में पदयात्रा के बाद सभाए की गई।Bihar News-24 जनवरी कर्पूरी जयंती से 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवश मनाया जाएगा

सराय पटेढा में माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जन जागरण अभियान चलाया,जिला के हाजीपुर, बिदुपुर, राजापाकर आदि प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में आज भी पदयात्रा जारी रहा, भाकपा-माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि अब तक आयोजित जिले केछोटी बड़ी सभाओं में लगभग 2000 लोगों की भागीदारी हुई है, उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार संविधान और लोकतंत्र को समाप्त कर रही है।Bihar News-24 जनवरी कर्पूरी जयंती से 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवश मनाया जाएगा

जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का स्वागत होना चाहिए, परंतु यह वही बात हुई कि गुटका बेचने वाले कैंसर में का भीअस्पताल खुलवाते हैं, कर्पूरी ठाकुर अगर आज जिंदा होते और सामाजिक न्याय संविधान और लोकतंत्र के लिए आवाज उठाते तो यह भाजपा उन्हें भी जेल के सिखचोंमें कैद करती, जननायक के जीवन काल मेंसमाजवाद और बराबरी की लड़ाई को आगे बढ़ाने के कारण आरएसएस और उसके अनुसांगी संगठनों ने उन पर उत्पीड़न करने का काम किया, श्री यादव ने जिले के तमाम नागरिकों से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन संविधान के उद्देशिका का शपथ लेने की अपील किया है,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स