Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में 23 मामलों का हुआ निष्पादन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज जिला अनुकम्पा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, रवि प्रकाश, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, एएसडीएम, अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।Bihar. News जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में 23 मामलों का हुआ निष्पादन

जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में आज समाहरणालय, सामान्य प्रशाखा, शिक्षा विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ईंख विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, जिला पशुपालन, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पथ प्रमंडल, बेतिया, आइसीडीएस, कृषि विभाग से अंतर्गत कुल-32 मामलों पर विचार-विमर्श किया गया।

32 मामलों पर विचार-विमर्श के उपरांत 23 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया तथा शेष 09 आवेदन त्रुटिपूर्ण रहने के कारण वापस कर दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निराकरण करते हुए जिला अनुकम्पा समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाय।Bihar. News जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में 23 मामलों का हुआ निष्पादन

इस बैठक में मृत होमगार्ड के आश्रितों के अनुकम्पा प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स