Breaking Newsबिहार

Bihar News: डायरिया से एक ही गांव के22लोग आक्रांत2दिन पूर्व एक की हो चुकी है मौत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

नवादा-नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव डारिया के प्रकोप से क्ई लोग अकरांत हूए है।नरहट के बदलपुर गांव मे महादलित टोले के कुल22लोग डायरिया से आक्राऔत हूए है।जिसमें20बच्चे और दो पुरूष शामिल है।स्थिति बिगड़ने के बाद सभी को नवादा सदर अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

वही नरहट पीएचसी से एक मेडिकल टीम को प्रभावित गांव भेजा गया है।जहां मौके पर मेडिकल टीम पीड़ित लोगों का इलाज कर रही है।गांव मे दो तीन लोगों का इलाज जारी है।जबकि गंभीर रूप से आक्रांत लोग को सदर अस्पताल भेज दिया गया है।2दिन पूर्व ही गांव के एक बच्चे की डायरिया से मौत हूई थी।

Bihar News: डायरिया से एक ही गांव के22लोग आक्रांत2दिन पूर्व एक की हो चुकी है मौत

संभवत बच्चे के मौत के बाद से ही महादलित टोले मे डायरिया का प्रकोप बढा है।फिलहाल सभी लोगो का नवादा सदर अस्पताल मे इलाज जारी है और सभी खतरे से बाहर है।।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स