Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News भंगहा पुलिस द्वारा 20 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

8 दिसंबर 24 को बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के आदेशानुसार भंगहा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं एस.एस.बी.पचरौता के जवानों द्वारा भारतीय क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 429/3 से लगभग 50 मी भारत के तरफ जंगल में छापामारी कर 20 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा )बरामद किया गया।गांजा तस्कर अंधेरा एवं घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

Bihar News 20 kg of narcotic drug ganja recovered by Bhangaha police

इस संबंध में भंगहा थाना कांड संख्या 105/24 दिनांक 8.12.24 अंकित कर विधि करवाई की जा रही है।

बरामदगी
1. 20 किलोग्राम मादक पदार्थ( गांजा)Bihar News 20 kg of narcotic drug ganja recovered by Bhangaha police

बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण,विधि व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स