Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- 110 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ शराब बनाने का समान एवं गैस सिलेंडर बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सघन छापामारी के क्रम में बीते रात्रि योगापट्टी थानान्तर्गत गोनोरिया गांव के सरेह में गन्ना लगे हुए खेत के पीछे छुपकर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध देशी चुलाई शराब निर्माण करने की सूचना प्राप्त हुई।Bihar News- 110 liters of country-made liquor along with liquor making material and gas cylinder recovered

उक्त स्थान पर छापेमारी कर 110 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ निम्न समानो की बरामदगी की गई—
5 गैस सिलेंडर,
4 एल्युमिनियम का तस्ला,
2 चूल्हा,
2 शराब बनाने वाला उपकरण
2 किलो नौशादर
1 चापाकल हेड तथा लगभग 5000 लीटर कच्चा पाश जिसे मौके पर विनष्ट किया गया।

इस संबंध मे नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।Bihar News- 110 liters of country-made liquor along with liquor making material and gas cylinder recovered

बेतिया पुलिस लोक व्यव्स्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स