Breaking Newsबिहारबिहार: बेतिया

Bihar news जिले के सभी नगर निकाय अंतर्गत 18 प्लस के शत-प्रतिशत लोगों ने ली कोविड-19 टीका की प्रथम खुराक

 

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया।

पश्चिम चम्पारण जिले के सभी नगर निकाय अंतर्गत 18 प्लस शत-प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम खुराक ले ली है। रामनगर, बगहा, नरकटियांज, चनपटिया एवं बेतिया नगर निकाय अब पूरी तरह सैचुरेट हो गया है। यहां के लोगों ने जागरूकता के साथ एकजुट होकर टीकाकरण कराया है। कोविड-19 टीकाकरण मामले में पश्चिम चम्पारण जिले की यह बेहतर उपलब्धि है। इसने न केवल जिले के प्रखंडों तथा पंचायत के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया है बल्कि महाअभियान को भी गति देने का काम किया है।

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि विगत वर्ष हमारे पास कोरोना से बचाव का कोई साधन नहीं था, लेकिन इस बार हम सभी के पास टीकाकरण एक बहुत बड़ा हथियार है। हम सभी को आगे आकर स्वयं का और अपने परिवार के साथ-साथ अपने आस पास के लोगों को भी टीकाकरण कराना होगा ताकि सभी 18 प्लस के व्यक्ति टीकाकरण से आच्छादित हो सके।

उन्होंने कहा कि उक्त सभी नगर निकाय अंतर्गत सभी लोगों ने जागरूक होकर टीका लगवाया है, यह अत्यंत ही सराहनीय है। ऐसे ही जिले के प्रखंड एवं पंचायत को भी 18 प्लस लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा उक्त सभी नगर निकायो के वार्डवासियों, वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी की प्रशंसा की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के सहयोग और संकल्प से जिला टीकाकरण के अपने लक्ष्य को जरूर पूरा करेगी।

नगर निकाय के बाद अब जिले के प्रखंडों को भी मिशन मोड में सैचुरेट करने के निमित आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अन्य अधिकारियों ने जिस तरीके से नगर निकाय क्षेत्र को पूरी तरह सैचुरेट किया गया है, उसी तरह जिले के सभी प्रखंडों को भी जल्द से जल्द पूर्णरूपेण सैचुरेट करने की कारगर कोशिश करें। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की प्रथम खुराक लेने वाले व्यक्तियों को सेकेन्ड डोज लेना अनिवार्य है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित समय अंतराल पर प्रथम खुराक लेने वाले सभी व्यक्तियों को भी मिशन मोड में सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स