Breaking Newsबिहार

Bihar News: सोनपुर अनुमंडल का मनाया गया31वाँ स्थापना दिवस।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर-सोनपुर अनुमंडल के 31वे स्थापना दिवस पर गुरूवार को करीब रक्षक आर्मी के युवाओं ने सोनपुर अनुमंडल संघर्ष समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता सह बरिष्ट पत्रकार विश्वनाथ सिह को अंगवस्त्र एवं अडोल्फ हिटलर द्बारा लिखित मेरा संघर्ष नामक ग्रन्थ देकर सम्मानित किया गया।सभा को संबोधित करते हूए अधिवक्ता विश्वनाथ सिह ने कहा कि वो युवाकाल मे ही सोनपुर के हित और गरिमा को देखते हूए अनुम़डल बनाने की लड़ाई लड़ी।जिसके फलस्वरूप1अप्रेल1991को सोनपुर को अनुमंडल का दर्जा मिला।तथा इसका उद्धांटन तत्कालीन मुख्यमंत्री लालु प्रसाद ने की।सिह ने कहा कि संघर्ष ही सफलता का एक मात्र हथियार है।गरीब रक्षक आर्मी के संयोजक प्रभात रंजन ने कहा की युवा पीढी को इन जैसे महान जनसेवक से प्रेरणा लेनी चाहिए।गरीब रक्षक आर्मी के संयोजक प्रभात रंजन ने उन्हें हिटलर की आत्मकथा की पुस्तक भेट करते हूऐ कहा कि इस पुस्तक के ज्यादातर अंश आपकी जीवन से मिलती है।अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशवंत कुमार, संतोष कुमार, राजवीर सिंह, वार्ड सदस्य प्रकाश सिह, कुणाल सिह, विशाल पांडे समेत क्ई समाजसेवी मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स