Breaking Newsबिहार

Bihar News:  श्री अखंड विष्णु महायज्ञ मे 2100 कंन्याओ के द्बारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पातेपुर के नौवा चक हाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर मे आयोजित श्री अंखड विष्णु महायज्ञ को लेकर दर्जनों हाथी ,घोड़े एवं गाजे बाजे के साथ2100कन्याओं के द्बारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई।कलशयात्रा मे जल भड़ी को लेकर पहलेजा घाट से पवित्र गंगा जल टैकर भर कर डढुआ के मःगल हाट लक्ष्मी मंदिर परिसर मे रखा गया था।जहाँ आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चार के बाद पूरे विधि विधान के साथ कलश मे जल भड़ी कर कन्याओं पांच किलोमीटर की दूरी तय कर यज्ञ मंडप परिसर पहुंची।जहाँ मंत्रोच्चार के बाद कलश स्थापित किया गया।कलशयात्रा को लेकर नौवाचक के साथ ही आसपास के गांवों का वातावरण पूरी तरह भक्ति मय बना हूआ था।कलशयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी थी।कलशयात्रा के दौड़ान यज्ञ के मुख्य आयोजक नरेश राय,उप प्रमुख कृष्ण मोहन भारती, कन्हाई सिह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष जयनारायण पासवान, संजय कुमार, चंदकिशोर राय,सीताराम राय,शंम्भू पासवान, पिंटू पासवान, नुनू पासवान, अरविंद राय,दिनेश राय,दयाशंकर पासवान, शैलेंद्र मोहन,मुननका पासवान,राजु पासवान, गणेश राय,अमर सिह पासवान, रामसुरत राय, के साथ ही यज्ञ कमिटी के सभी सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।कलशयात्रा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स