Bihar News: राम मंदिर निर्माण के लिए समाजसेवी मुकुल ने दिए 5100 रूपये

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या मे बन रहे भव्य मंदिर निर्माण हेतू चंदा संग्रह महाअभियान के तहत राजापाकर प्रखंड की लगुराँव बिलंदपुर पंचायत के समाजसेवी मुकुल सिह के द्बारा राम भक्तों की टोली को 5100रूपये की निधि समर्पित की।बुधवार को पुन गांव विष्णुपुर बिलंदपुर मे रामभक्तों की टोलियां ने घर घर संपर्क किया।चंदा संग्रह अभियान के सदस्यों ने बताया कि अगर आप किसी कारण वस अब तक निधि समर्पण नही कर पाये है तो यह मौका शेष दो दिन रह गये है।यानी27फरवरी2021तक यह अभियान चलेगा।आप लोग निधि समर्पण कर सकते है।गर्व कीजिए कि500वर्ष के बाद यह कार्य करने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हूआ है।अभियान मे हिमांशु नाथ सिह,चंदन, रवि,गौरव,उज्जवल सिह,छोटु,प्रशांत, बिक्की, तपन सिह,विक्र सिह, मनीष पटेल सहित दर्जनों रामभक्त शामिल थे।