Bihar News: महुआ नगर पंचायत की आम बोर्ड की बैठक मे लिये गये अहम निर्णय

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष मे आज पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अतर्गत आम बोर्ड की बैठक नगर पंचायत की चेयरपर्सन कौशल्या देवी तथा कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद के संचालन मे आयोजित की गई।बैठक मे सर्वसम्मति से नगर पंची का एक प्रशासनिक भवन बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।वही बैठक मे होल्डिंग टैक्स जमा नही करने वाले तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अतर्गत प्रथम,द्बितीय तथा तृतीय किस्त की राशि लेकर भवन नही बनाने वालो पर विधिसम्मत कारवाई किये जाने हेतु सभी उपस्थित वार्ड पार्षदों को निर्देशित किया गया।बैठक मे वार्ड संख्या8और16मे नल जल योजना के अधूरे कार्यो को अविलंब पुरा कर लिये जाने का निर्देश संबंधित वार्ड पार्षदों को दिया गया।इस दौरान बैठक मे पधारे महुआ के स्थानीय विधायक डाँ रौशन को नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल्या देवी द्बारा अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर नगर पंचायत की उपाध्यक्ष आशा सिह, वार्ड पार्षद भगवान चौधरी, अभिषेक कुमार, मीरा मिश्रा, पिंकी मेहता, विजय साह,कुमारी पुष्पा, अरूण सिह, सहित लेखापाल अजीत कुमार, प्रधान लिपिक वीरचन्द्र कुमार, सोनी कुमारी, कार्यपा्लक सहायक राजेश कुमार, विवेक रंजन सहित नगर पंचायत के सभी कर्मी उपस्थित थे।