Breaking Newsबिहार

Bihar news :भाकपा माले ने सहोदरा थाना प्रभारी का किया पुतला दहन

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव मुखतार मियां सहित तीन बेटीयों ,एक बेटा (सभी नाबालिग) पत्नी और 80 वर्षिय बुजुर्ग पिता पर साजिश के तहत दलित एक्ट सहित पास्को एक्ट की गम्भीर धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है जिसके खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नरकटियागंज, बगहा, मैनाटाड़, गौनहां, सिकटा, चनपटिया, मझौलिया, बैरिया आदि अंचलों में सहोदरा थाना प्रभारी का पुतला दहन कर माले नेता मुखतार मियां सहित पुरे परिवार पर किया गया फर्जी मुकदम को खारिज करने कि मांग की, मुकदमा खारिज नहीं करने पर 8 जून को डीएसपी के समक्ष धरना प्रदर्शन करने के लिए भाकपा माले के कार्यकर्ता बाध्य होगें, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा कि एक दिन पहले गाँव के ही कुछ लम्पटों द्वारा माले नेता मुखतार मियां के घर हमला कर नेता की बेटियों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया था जिसका शिकायत सहोदरा थाना में दर्ज है, इसी मुकदमा को खत्म कर ने के लिए भाजपा जदयू नेताओं द्वारा साजिश रचकर कर एक दिन बाद भाकपा माले नेता मुखतार मियां सहित पुरे परिवार को गम्भीर इल्जाम लगा कर फर्जी केस किया गया है, जिसकों जांच कर माले नेता व पुरे परिवार पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने व माले नेता मुखतार मियां के परिवार पर हमला करने वालो को गिरफ्तार करने की मांग किया,
उन्होंने ने कहा कि असली दोषियों को बचाने के लिए साजिश के तहत मजदूरों, किसानों, दलितों, महिलाओं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाने वाले तथा सीसीए आंदोलन को अगुवाई करने वाले भाकपा माले नेता मुखतार मियां सहित पुरे परिवार को एक सुनियोजित साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया। जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच कर माले नेता पर से फर्जी मुकदमा वापस ले और साजिश रचने वाले व माले नेता के परिवार पर हमला करने वालो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया, भाकपा माले नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सहोदरा थाना प्रभारी जदयू- भाजपा के दबाव में और हमला करने वालों लम्पटों से मोटी रकम लेकर यह फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है, इस लिए सहोदरा थाना प्रभारी को तत्काल तबादला करने कि मांग भी किया! मांग पुरा नहीं होने पर 8 जून को डीएसपी के समक्ष धरना प्रदर्शन करने के लिए भाकपा माले के कार्यकर्ता बाध्य होगें.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स