Bihar news बैरिया पंचायत में विकास और जनता के बीच रहा हूँ पूल बनकर और शायद इसलिए मेरा चुनाव चिन्ह है पूल छाप – नवीन कुमार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बैरिया प्रखंड के बैरिया पंचायत से निवर्तमान मुखिया नवीन कुमार ने अपने चुनाव चिन्ह को लेकर कहा कि मैं जनता व विकास के बीच जनप्रतिनिधि नहीं पूल बनकर रहा हूँ और इसी कारण शायद मेरा चुनाव चिन्ह पूल ही है। बैरिया पंचायत में मेरे बीते 5 सालों में जितने पूलों का निर्माण कराया गया वो कभी भी किसी के कार्यकाल में नहीं बनाया गया। मैं अपने पंचायत में जनता की विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हुए आज अपने मतदाताओं का अपार समर्थन पा रहा हूँ। पंचायत में नाला नाली, व आवास बनाने के क्षेत्र में अप्रत्याशित रूप से कार्य करवाया गया। शौचालयों व चापाकलों से पंचायत वासियों को लाभान्वित किया गया। मेरे कार्यकाल में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया। अंतिम संस्कार के लिए शव दाह गृह का निर्माण कराया गया। वार्ड नंबर 1 से 12 तक के हर गली गली में सड़कों और नालियों का निर्माण कराया गया है जो कि विकास की स्वतः गाथा लिख रहा है और जनता मुझे फिर से एक बार मौका देती है तो जो कमियां है उसे पूरा की जाएगी।
हालांकि ग्रामीणों ने भी मुखिया नवीन कुमार के कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना की। और जिस तरह से उनके जन समर्थन में विशाल जूलूस का हिस्सा बने उससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में कुछ चुनावी पंडितों ने तो यहां तक कहा कि जनता का समर्थन व आशिर्वाद प्रत्याशी नवीन कुमार को मिलने के कारण जीत मिलना तय है पर उन चुनावी पंडितों की भविष्यवाणी कहाँ तक सच होकर जनता का मत किस प्रत्याशी को जीत दिलाएगी यह तो मतदान व मतगणना के पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगा।