Bihar news बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का जिला कन्वेंशन संपन्न
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन पं चम्पारण का एक दिवसीय जिला स्तरीय कन्वेन्शन बेतिया बलिराम भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ , जिसमें एक सौ प्रतिनिधि शामिल हुए, कन्वेन्शन का उद्घाटन बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष सह भाकपा के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय ने किया श्री पाण्डेय ने कन्वेन्शन का उदघाटन करते हुए देश दुनिया की राजनीति की चर्चा करते हुए देश के राजनीति में खेत मजदूरों की अहमियत पर प्रकाश डाला, महंगाई, बेरोजगारी, एवं कल्याण कारी योजनाओं में की जा रही कटौती के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया,
मौके पर खेत मजदूर यूनियन के राज्य महासचिव जानकी पासवान ने संगठन के महत्व की चर्चा की, बिहार में मध्यान भोजन एन जी ओ के जिम्मे सौपने का विरोध किया गया, मौके पर रसोईया संघ का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य अध्यक्ष से मिल कर एक ज्ञापन भी सौपा, कन्वेन्शन में सोलह सदस्यों की एक कन्भेनिग कमिटी का गठन भी किया गया जिसके संयोजक पीताम्बर पासवान बनाये गये, बैठक में नव माह से चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त की गई मौके पर अहमद अली रेवाकान्त द्विवेदी, राधामोहन यादव बब्लू दूबे, कृष्ण नन्दन सिंह, साधु सिंह, एकबालजी पाण्डेय, वीणा देवी, सीता देवी रिंकू देवी लालबाबु राम, दीगपाल दास, गणेश मांझी, मोज्जमिल, रवीश गिरी, तारिक, नदीम, अंजारूल,बीरन यादव, परसन साह, सतार, आदि उपस्थित रहे,
कन्वेन्शन की अध्यक्षता ओम प्रकाश क्रांति ने की , पार्टी की ओर से प्रभारी सुबोध मुखिया को बनाया गया, 24 सितम्बर के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया,. फोटो