Breaking Newsबिहार

Bihar News: बाईक हादसे मे किशोरी की मौत भाई जख्मी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बाईक के दुघर्टना ग्रस्त हो जाने से एक किशोरी की मौके पर मौत हो गई।इस हादसे मे बाइक चला रहा उसका भाई भी जख्मी हो गया।घटना सोमवार की शाम बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर के पास घटी।घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य मार्ग पर भीड़ जुट गई और थोरी देर के लिए वाहनी की आवाजाही भी रूक ग्ई।मृतक करीब15वर्षीय सोनम कुमारी देसरी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी संजय सिह की पुत्री थी।मिली जानकारी के अनूसार सोनम अपने भाई के साथ बाइक से हाजीपुर जा रही थी।इसी दौरान पानापुर के पास एक साईकिल चला रहे व्यक्ति को बचाने मे दुघर्टना ग्रस्त हो गई जिसमें बाइक सवार दोनो भाई बहन जख्मी हो ग्ए।जिसमे बाईक सवार दोनो भाई बहन जख्मी हो गये।जिसे स्थानीय लोगो ने आननफानन मे बिदुपुर पीएच सी लाया गया।जहाँ सोनम को डाँकटर ने मृत घोषित कर दिया।

 

फोटो संलग्न

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स