Bihar News: प्रधानमंत्री जी द्बारा नवंबर माह तक मुफ्त अनाज स्वागत योग्य-लोजपा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।भारत के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्बारा संपूर्ण देशवासियों को मुफ्त मे संपूर्ण टीकाकरण एवं80करोड़ संपूर्ण देशवासियों को नवंबर माह तक मुफ्त मे अनाज उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय, सराहनीय एवं स्वागत योग्य है।अब सभी राज्यों को मुफ्त वैक्सीन केन्द्र सरकार द्बारा उपलब्ध कराई जाएंगी।21जून से18साल से उपर आयु वाले के लिए भी मुफ्त वैक्सीन सभी राज्यों को दी जाएंगी।प्रधानमंत्री जी द्बारा इस निर्णय का वैशाली जिला लोजपा कार्यकर्ता ओ ने सराहनीय कदम बताया एवं स्वागत किया।लोजपा पंचायती राज जिला अध्यक्ष अजय मालाकार ने यहां की इससे गरीब मजदूर, असहाय एवं मध्यम परिवार के लोगो को इससे काफी राहत मिलेगी।इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं लोजपा सुप्रोमो चिराग पासवान एवं हाजीपुर लोकसभा सांसद पशुपति कुमार पारस के प्रति आभार वयक्त करते हूए उन्हें भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।हर्ष व्यक्त करने मे लोजपा के वरीय नेता कामेश्वर सिह, जिला प्रधान महासचिव नकुल गुप्ता, लोजप पंचायती राज जिला अध्यक्ष अजय मालाकार, सुनील सिह, प्रकाश कुमार, चंदन, शिवनाथ पासवान, मुकेश पटेल, कमलेश कुमार, विमल ठाकुर, कन्हाई सिह,मनोज कुमार, बसंत पासवान, रोहित पासवान, देवकुमार सिह, शैलेंद्र गुप्ता, जयकांत पासवान, अमन मालाकार, जयमगल भगत,दीपक मालाकार, अमित पटवा, गौरीशंकर पासवान, संजय पासवान, मुरारी मालाकार सहित अनेक लोजपा कार्यकर्ता ओ ने बधाई दी है।