Bihar News: पातेपुर मे चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/क्षेत्र मे लगातार बढते आपराधिक की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने को लेकर वैशाली पुलिस आरक्षी अधीक्षक मनीष के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रो मे पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम मे पातेपुर थाने की पुलिस द्बारा अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाये जाने से खासकर बाइक चालकों मे हड़कंप मची रही।क्ई जगहों पर पुलिस को देखते ही बाइक चालकों को थोड़ी दूरी से ही मार्ग बदलकर भागते देखे गये।पातेपुर थाने के एस आई शिवदयाल सिह के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर मार्ग के बाजितपुर, बहुआरा, कोठियां पुल के निकट,रमौली, टेकनारी के साथ साथ अन्य जगहों पर भी की क्ई टीम लगातार वाहन चेकिंग कर रही थी।वही तीसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ,तीसीऔता बाजारl,नारी,जसपरहां,बर्बटा चौक,बिदिया चौक समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल जवानों ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया तो दुसरी ओर बलिगांव थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे थाने के पुलिस पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से एन्एच के साथ लगाने वाली सीमाओं एवं संपर्क पथ के मुहाने के साथ साथ ग्रामीण सड़कों पर भी सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिससे खासकर नौसिखिया बाईक चालको एवं तीन की संख्या मे सवारी करने वाले बाइक चालकौ मे हड़कंप मची रही।वाहन चेकिंग के दौरान तीनो थानो के थानाध्यक्ष लगातार गस्ती मे तैनात थे।