संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ-न्यू जय माँ सरस्वती कोचिंग सेन्टर महुआ एवं डभैच्छ ईकाई के छात्र छात्राओं ने बिहार विद्दालय परीक्षा समिति द्बारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा मे शत प्रतिशत सफलता अर्जित करते हूए उक्त संस्थान का मान बढाया है।उक्त आशय की जानकारी देते हूए संस्थान के निदेशक अमित कुमार सरस्वती ने बताया की महुआ और डभैच्छ,पातेपुर से मेरे संस्थान के कुल240छात्र छात्राएं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा मे सम्मलित हूए थे।
जिसमें192 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी तथा शेष48छात्र छात्राओं ने द्बितीय श्रेणी मे सफलता अर्जित की है।इस मौके पर संस्थान के निदेशक सरस्वती द्बारा अव्वल आये छात्र छात्राओं को पाठय सामग्री देकर सम्मानित किया गया।