Breaking Newsबिहार

Bihar News-दीया जला कर दिया स्वच्छता का संदेश रौशन हो उठा समाहरणालय परिसर

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर, 27 सितंबर।
आज शाम समाहरणालय परिसर दीए की रोशनी से जगमग हो उठा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।बाल विकास परियोजना हाजीपुर सदर, हाजीपुर ग्रामीण, लालगंज एवं बिदुपुर की सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा दीप प्रज्वलित कराया गया।अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।Bihar News-The message of cleanliness was lit and the Collectorate complex was illuminated.

कार्यक्रम का उद्देश्य जन जन तक स्वच्छता का संदेश देना, अपना घर, कार्यालय एवं आसपास की सफाई रखना, सामाजिक जगहो की साफ सफाई रखना है। कचरे को यत्र-तत्र ना फेंकना, कूड़े को कूड़ेदान में ही डालना, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना गंदगी नहीं फैलाना आदि है।

Bihar News-The message of cleanliness was lit and the Collectorate complex was illuminated.
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), डायरेक्टर ,डीआरडीए, एपीओ , जिला युवा पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, आईसीडीएस के जिला समन्वयक, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक तथा कर अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स