Breaking Newsबिहार

Bihar news कुंवारी और महिला थाना से निराश पीड़ित ने एसपी व आईजी से लगाई गुहार

मंटू राय संवाददाता

अररिया भविष्य का आइना दिखाकर महिला थानाध्यक्ष ने जबरन उल्टा पुल्टा पीड़ित से लिया बयान फूलचंद पासवान भूत पूर्व मुखिया पीड़ित की मां ने अररिया पुलिस अध्यक्ष तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई आपको बता दें कि अररिया जिले के कुर्साकाटा प्रखंड 26 जून शनिवार देर रात को एक नाबालिक लड़की को अपहरण कर घायलावस्था में जंगल में फेक देने का मामला सामने आया था घटना कुर्साकाटा प्रखंड क्षेत्र के डेरा पिपरा मवेशी घाट के निकट हुई थी इस घटना के बाद लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया था व हंगामा करने लगे सूचना पर को कुर्साकाटा थाना पुलिस व कुंवारी ओपी अध्यक्ष संजय राम ताराबाड़ी सिकटी व बरदाह थाना पुलिस व पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है व लड़की को इलाज के कुर्साकाटा प्राथमिक स्वस्थ केंद्र लाया गया जहां उनकी स्थिति को गंभीरता देखते हुए उनको सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया था फिलहाल लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोग जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करने लगे थे जब आक्रोशित शांत नहीं हो रहे थे अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार तथा एसडीएम शैलेश चंद्र दिवाकर घटनास्थल पर पहुंचे तो लोगों में काफी आक्रोश था इसलिए उन्होंने काफी मशक्कत करनी पड़ी काफी मशक्कत के बाद सब लोगों को शांत कराया गया आक्रोशित लोगों को भरोसा दिलाया गया पीड़ित के साथ पूरा न्याय होगा जो भी लोग गुनहगार होंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी इसी मामले को लेकर थाना पर उल्टा पुल्टा बयान का आरोप लगाते हुए रविवार को संध्या डेरा पिपरा में थाना के खिलाफ सड़क जाम कर हो हंगामा ग्रामीणों ने किया जिसे अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने फोन के माध्यम से समझा-बुझाकर जाम को तोड़वाया गया था बुधवार को इसी मामले को लेकर पीड़ित की मां ने अररिया पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया का आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है आवेदन में उन्होंने कहा कि 26 जून संध्या लगभग 7:30 बजे वह अपने पति के कमरे में टेलीविजन देख रही थी और उनकी बेटी दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रही थी इसी बीच उनकी बेटी को हथियारबंद आरोपी मोहम्मद जावेद ,तथा बशीर मियां, तथा अज्ञात अन्य दो व्यक्तियों के द्वारा जबरन घर में घुसकर हथियार का भय दिखाकर हटिया से पश्चिम जाकर जबरन बलात्कार किया जिसमें से अन्य दो अज्ञात व्यक्ति को देखने पर पहचान सकती है पीड़ित की मां ने आवेदन देते हुए कहा कि आरोपियों के के द्वारा उनकी बेटी के साथ बलात्कार कर उसनो बेहोशी की हालत में मुख्य सड़क के पूर्व जंगल में फेंक दिया इस बीच जब वह अपनी बेटी को घर में नहीं देखी तो वह खोजबीन करने लगी और कुछ ग्रामीणों को लेकर खोजबीन के दौरान मुख्य सड़क पहुंची तो देखी थी उनकी बेटी मुख्य सड़क के पूर्व में हाथ पैर बांधा निर्वस्त्र बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ था उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी की गंभीरता स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल प्रथमिक स्वस्थ केंद्र कुर्साकाटा लाया गया उसे वहां से अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया उसके बाद फिर फारबिसगंज अस्पताल भेजा गया जहां उनकी पुत्री का इलाज होने लगा साथ ही उन्हें आवेदन में कहा कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति एवं संतुलन इस प्रकार बिगड़ चुका था युवा बिल्कुल होश में नहीं थी कौन क्या बोल रहा है उसे कुछ भी अता पता नहीं था पीड़ित की मां ने आरोप आ गया कि वक्त घटना के दौरान उनकी बेटी को महिला थाना पुलिस द्वारा बयान लिखने को बोला गया परंतु उनकी बेटी का मानसिक संतुलन अनुकूल नहीं होने के कारण महिला थाना पुलिस के समक्ष वक्त अपराधियों के दबंगई व दबाव में बढ़ा चढ़ाकर उल्टा पुल्टा बयान कराया गया जो बिल्कुल निर्धार है पीड़ित की मां ने कहा कि वक्त घटना में संलिप्त आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं साथ ही उन्होंने दावा किया कि मोहम्मद जावेद का पूर्व से भी अपराधिक सूची में नाम दर्ज है और आरोपियो ने उन लोगों के प्रति जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार किया साथी ही पीड़ित ने अररिया पुलिस अध्यक्ष तथा पुलिस महानिरीक्षक पूर्णिया आवेदन देते हुए नायक की गुहार लगाई है हालांकि इससे पूर्व मीडिया के समक्ष दिया गए बयान मैं पीड़ित व उनकी मां ने कहा था कि वह किसी आरोपी को नहीं पहचानती है सामने से देखने पर पहचान लेगी और उसके साथ क्या गलत हुआ है या नहीं यह उसे पता नहीं है वह कुछ समय बेहोश थी जबकि बुधवार को मीडिया को दिए बयान में पीड़िता व उसकी मां ने आरोपी का नाम लेते हुए कहा कि उस समय वह होश में नहीं थी इसी के लिए उसने कुछ और बयान दिया था जबकि वह चार में से दो आरोपी को भलीभांति पहचानती है क्या कहते हैं पूर्व मुखिया पुलचन पासवान पूर्व मुखिया पुलचन पासवान ने महिला थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा बढ़िया महिला थाना अध्यक्ष ने बच्ची को भविष्य का आइना दिखाया की पढ़ लिखकर दरोगा बनोगी अफसर बनोगी इस तरह के बयान से तुम्हारा भविष्य खराब हो जाएगा उन्होंने कहा कि महिला थानाध्यक्ष ने दबाव डालकर उल्टा पुल्टा बयान लिखा लिया जो कही से न्याय संगत नही है थाना जुर्म और अत्याचार को खत्म करने के लिए बना है लेकिन अररिया में दबंगों का बोलबाला हो गया है गरीब का कोई नहीं सुनता है उन्होंने कहा कि अगर आरोपी पर कार्यवाही नहीं हुई तो फिर सड़क जाम करेंगे क्या कहते हैं एसडीपीओ रियाज वीडियो पुष्कर कुमार ने कहा कि पीड़ित के द्वारा पहली बार दिए बयान में कहा गया था कि उसका हाथ पैर नहीं बांधा गया था और उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ था उसका वीडियो भी रिकॉर्ड है उन्होंने कहा कि पहले पीड़ित ने कहा कि उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ और अब बयान बदल रही है इस तरह पीड़ित का बार-बार बयान बदल ना संजय के घेरे में आ रहा है साथ ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि यह विवाद ईटा भट्टा और मैं मवेशी हॉट को लेकर भी हो सकता है जिसको हटाने के लिए साजिश रची जा रही है प्रीत को थाने में आवेदन देने के लिए कहा गया था लेकिन उसकी तरफ से कोई आवेदन नहीं आया है एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है पुलिस अपना काम कर रही है और पुलिस के द्वारा न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स