मंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया फुलकाहा थाना क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को फुलकाहा बाजार मैं बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया कि धुरन पावर ग्रिड से फुलकाहा फीटर अलग कर फुलकहा क्षेत्र पावर सप्लाई देने की बात विभागीय पदाधिकारियों द्वारा कहा गया लेकिन कुछ स्थानीय बिजली कर्मी के मिली भगत से बिजली का यत्र तत्र जगह पर सप्लाई दिया गया है जिससे इस क्षेत्र में बिजली सुचारू रूप से नहीं रहता है जिसमें बिजली आती है उस समय अधिक लोड के चलते वोल्टेज भी कम रहता है जिसके चलते लोगों को गर्मी के मौसम में भी बिना बिजली के ही रहना पड़ता है यह तक की हल्की बारिश में भी इस फीटर को बंद कर दिया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि यह फीटर फुलकाहा फिटर के नाम से बना हुआ है यह भाग्य जल्द से जल्द अन्य जगहों की सप्लाई को बंद करें साथ ही इस क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करें अथवा हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे