Bihar Mews-गांव की सड़कों पर जगह-जगह बना दिया गया ठोकर ,रोज होती है दुर्घटना

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
प्रशासन की नजर नहीं जा रही अवैध ठोकर पर ,वाहन चालक हो रहे परेशान
सोनपुर – सोनपुर प्रखंड भरपुरा,जहाँगीरपुर ,दुधाईला,खरिका,कसमर,कल्याणपुर,गोविंदचक, चौसिया,शिकारपुर,नजरमिरा सहित के दर्जनों पंचायत व विभिन्न गांव से गुजरे सड़कों पर नियम विरुद्ध जगह-जगह ठोकर बनाकर सड़क को जानलेवा बना दिया गया है ।
सच तो यह है कि हर गांव और नगर पंचायत क्षेत्र में पहले सड़क की स्थिति यह है कि सड़क किनारे अवस्थित मकान मालिक अपने-अपने घर के सामने सरकार की बिना आदेश लिए ऊंचा -ऊंचा ठोकर का निर्माण कर दिया है । इस व्यवस्था के चलते आए दिन अक्सर छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित होती रहती है । अब तक कई लोग विकलांग और अपाहिज बनाकर कष्टदायक जीवन जीने को विवश है । इतना ही नहीं सड़क चौड़ीकरण होने के बावजूद सड़क के किनारे लोग अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे नगर से लेकर गांव के सड़क सीमित हो गयी है जिसे आवागमन की परेशानी लोगों को होती है। चौड़ीकरण सड़क अतिक्रमण के कारण और जगह-जगह पर ब्रेकर बना देने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। झनकार सूत्रों का कहना है कि दबंग लोग अपने-अपने मकान के सामने ठोकर दिन के उजाले में ना बनाकर रात के अंधेरे में बनता है इसके देखा देखी अन्य मकान मालिक भी अपने-अपने मकान के सामने ऊंचा ठोकर बनाकर वाहन चालकों की लिए खतरा उत्पन्न कर दिया है। इस कुव्यवस्था की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है जबकि प्रशासन की भी गाड़ी इन मार्गों से गुजरती रहती है फिर भी इस पर ध्यान नहीं दी जा रही है ।
ऐसे में स्थानीय प्रशासन इस गंभीर समस्याओं को ध्यान दें जिससे जानलेवा होने वाले ब्रेकर को तोड़वा कर ब्रेकर बनाने वाले लोगो पर करवाई किया जाय और जगह जगह बन रहे ठोकर पर अंकुश प्रशासन लगाए जिससे लोगो को आवागमन में कठिनाई न हो ।