Bihar News – भलुई पंचायत सरकार भवन में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन
वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत भलुई पंचायत में आयोजित शिविर में उत्तराधिकार नामांतरण, बटवारा एवं ऑनलाइन जमाबंदी कार्य हुए पूरे

संवाददाता – राजेन्द्र कुमार, राजापाकर/वैशाली
राजस्व महाअभियान के तहत वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के भलुई पंचायत के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में शिविर सह कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर में लोगों की सुविधा के लिए पत्र वितरण और प्रपत्र जमा करने हेतु अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्तराधिकार नामांतरण और बटवारा नामांतरण के लिए फॉर्म भरकर जमा किया।
राजस्व कर्मियों ने बताया कि मृतक रैयत की जमाबंदी उनके उत्तराधिकारियों के नाम पर चढ़ाई जाएगी। इसके लिए पूर्वजों की जमाबंदी का खाता, खेसरा एवं रकवा विवरण परिमार्जन कर दर्ज कराया गया। आवश्यक दस्तावेजों जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र एवं वंशावली को परपत्र के साथ जमा किया गया।
वहीं, बटवारा नामांतरण के तहत आपसी सहमति एवं कोर्ट के आदेश के आधार पर हिस्सेदारी का कार्य पूरा किया गया। जिन जमाबंदियों का ऑनलाइन कार्य नहीं हुआ था, उन्हें भी इस शिविर में पूरा किया गया।
शिविर का संचालन राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन और ऑपरेटरों ने किया। मौके पर पंचायत के मुखिया उपेंद्र राय, शिविर प्रभारी सह राजस्व कर्मचारी प्रियबरत कुमार, अमीन राजकुमार, विकास कुमार, ऑपरेटर नवीन कुमार, शेखर कुमार, रूपा कुमारी समेत कई लोग मौजूद रहे।