भदावर कॉलेज बाह के छात्र प्रशांत पचौरी का ग्रेपलिंग कुश्ती में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए हुआ चयन

आगरा। ग्रेपलिंग (कुश्ती) ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी का चयन 14 नवंबर को आगरा के आनंद कॉलेज में किया गया। जिसमें युवा खिलाड़ी प्रशांत पचौरी ने गोल्ड मेडल जीतकर ग्रेपलिंग में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए अपना स्थान पक्का किया वही मोहित तोमर ने सिल्वर मेडल जीता 46 किग्रा भारवर्ग में प्रशान्त पचौरी S% सीताराम पचौरी और 62भारवर्ग में मोहित तोमर S% सुनील सिंह दोनो खिलाड़ियों ने भदावर कॉलेज (बाह) का प्रतिनिधित्व किया।
प्रशांत चौधरीी के गोल्ड मेडल जीतने तथा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में अपना स्थान पक्का करने केेे पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी का माहौल है।
भदावर डिग्री कॉलेज के सभी शिक्षकों ने छात्र को बधाई दिया।जिसमें प्राचार्य डाॅ० सुकेश यादव ,प्रो०महेन्द्र कुमार, प्रो०निर्भय सिंह ,प्रो०शम्स आलम, डाॅ० सुमनलता पाल, डाॅ० सतीश यादव , डाॅ० दिग्विजय नाथ यादव, डाॅ० क्षमा मिश्रा, डॉo अनुज कुमार गुर्जर, डाॅ० प्रवेन्द्र कुमार चौधरी, डाॅ० मुलायम सिंह यादव, डाॅ ० राघवेन्द्र सिंह, डॉ०अनिल कुमार गुप्ता, डाॅ०ओमकार यादव, डाॅ पंकज अग्रवाल,श्री लोकेन्द्र सिंह, डाॅ० आशीष गुप्ता,श्री उदयभान,श्री कोमल सिंह, श्रीमती भावना कन्नौजिया, श्री धर्मेंद्र ,श्री निखिल आदि ने बधाई दी।