बेतिया/पश्चिम चंपारण। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से “रक्तदान महादान” अभियान के तहत शहर में एक विशेष जागरूकता रैली निकाली गई।

सुबह 8 बजे ओम शांति नगर, प्रभु उपवन भवन (संत घाट) में ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ सभी को राष्ट्रीय एकता और सेवा का संदेश दिया।
इसके बाद 11 बजे सुप्रिया रोड स्थित संगम भवन से रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें संस्था से जुड़े भाई-बहन और माताओं ने भाग लिया। रैली के दौरान शहरवासियों को रक्तदान के महत्व और इसकी आवश्यकता पर प्रेरित किया गया।
अंजना दीदी ने कहा कि “हर व्यक्ति को कभी न कभी रक्त की आवश्यकता पड़ती है। समय पर रक्त न मिलने से कई मरीजों की जान चली जाती है। रक्तदान एक महान कार्य है और हर व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए।”
इस अभियान के तहत 25 अगस्त को होटल रिद्धि सिद्धि में सुबह 10:30 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित होगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील की गई।
रैली लाल बाजार, कलेक्ट्रेट और छावनी मार्ग से गुज़री, जहाँ लोगों को गीतों और घोषणाओं के माध्यम से रक्तदान के लिए जागरूक किया गया।