Breaking Newsबिहार

बेतिया: मुख्य नाले में घरेलू शौचालयों का पाइप जोड़ने पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया का सख्त रुख

नगर निगम निरीक्षण के दौरान दर्जनों घरों की गड़बड़ी उजागर, अतिक्रमण और सफाई व्यवस्था पर कार्रवाई के निर्देश

बेतिया (पश्चिमी चंपारण)। नगर निगम क्षेत्र में चल रही मुख्य नालों की मैनुअल सफाई का औचक निरीक्षण करते हुए महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बड़ा कदम उठाया। निरीक्षण के दौरान दर्जनों घरेलू शौचालयों के पाइप सीधे मुख्य नाले में जुड़े पाए गए। इस पर महापौर ने संबंधित वार्ड जमादार और सफाई निरीक्षक को सख्त लहजे में चेतावनी दी और तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।

महापौर ने कहा कि यह कृत्य स्वच्छता मानकों के खिलाफ है और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने ऐसे परिवारों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने यह भी बताया कि मुख्य नालों के दोनों किनारों पर अतिक्रमण और पक्के निर्माण के कारण सफाई में दिक्कतें आ रही हैं।

उन्होंने वार्ड 11, नगर थाना और लिबर्टी सिनेमा क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि निर्माण कार्य से पहले सभी नालों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। महापौर ने नगर निगम प्रशासन की इस कार्रवाई को जनता के स्वास्थ्य और शहर के विकास से जुड़ा बताते हुए सहयोग की अपील की।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स