Breaking Newsबिहार

बरांटी थाना में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया, तिरंगे को दी सलामी

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया झंडोत्तोलन, स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

 

बरांटी (बिहार) – पूरे देश की तरह बिहार के बरांटी थाना क्षेत्र में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिलेभर में तिरंगा लहराया और आज़ादी के अमर बलिदानियों को याद किया गया।

बरांटी थाना में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया, तिरंगे को दी सलामी

मुख्य समारोह बरांटी थाना परिसर में आयोजित किया गया, जहां थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा,

“आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। इस शुभ अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों और महान सपूतों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को आज़ादी दिलाई।”

समारोह में एएसआई राजीव कुमार, मुरलीधर राय, मीरा कुमारी, चौकीदार शंकर राम, हरेन्द्र पासवान सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा। बरांटी थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के प्रतिनिधि गण, जिनमें मुखिया, पूर्व मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य शामिल थे, ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और तिरंगे को सलामी दी।

बरांटी थाना कार्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और तिरंगे के रंगों से सराबोर रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एकजुट होकर भारत माता की जय का उद्घोष किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स