राजापाकर वैशाली | संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार निवासी जीविका दीदी नीलम कुमारी ने अपनी अनोखी कला से जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने केले के रेशे से बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भव्य मूर्ति तैयार की है। यह मूर्ति जिला पदाधिकारी, वैशाली के आदेशानुसार बनाई गई है।

जानकारी के अनुसार, यह मूर्ति 24 जनवरी को वैशाली जिले में आयोजित समृद्धि यात्रा के दौरान जंदाहा प्रखंड स्थित बटेश्वर नाथ स्थान में होने वाले कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी वैशाली द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेंट की जाएगी।
नीलम कुमारी जीविका समूह से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र, हरिहरपुर (वैशाली) से केले के रेशे से कलाकृति निर्माण का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रशिक्षण के बाद से वे लगातार केले के रेशे से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बना रही हैं। इस कार्य में उनकी पुत्री अदिति राज, जो एक डिजाइनर हैं, रचनात्मक सहयोग देती हैं।
गौरतलब है कि नीलम दीदी द्वारा पूर्व में भी केले के रेशे से बनी कलाकृतियां कई विशिष्ट अतिथियों को भेंट की जा चुकी हैं। इनमें गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और कृषि मंत्री रामकृपाल सिंह यादव को कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भेंट की गई कलाकृतियां शामिल हैं।
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के निर्देश पर नीलम कुमारी ने पूनौरा धाम, सीतामढ़ी में आयोजित राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर राजा जनक द्वारा खेत जोतते समय माता सीता के प्राकट्य की कलाकृति तैयार की थी, जिसे गृह मंत्री अमित शाह को भेंट किया गया था।
नीलम कुमारी की यह कला न केवल आत्मनिर्भर भारत की मिसाल है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं की सृजनात्मक शक्ति और जीविका योजना की सफलता को भी दर्शाती है।