खराब हो चुके सिविल स्कोर होने फर भी पुन:ऋण मुहैया कराने का प्रावधान करे.बैक,मनोज निराला।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/कनफढरेशन आँफ आँल इंडिया ट्रेडस,कैट वैशाली के जिलाध्यक्ष मनोज निराला ने.कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा को पत्र लिखा है।जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार सहित संपूर्ण देश के माध्यम वर्ग के व्यापारी को हालात बहुत दयनीय स्थिति मे है।सितंबर2016 से नोटबंदी उसके बाद जीएसटी, वर्तमान मे करोना जैसे महामारी के कहर से वयापारी के समक्ष आर्थिक स्थिति बुरी तरह चरमरा गयी है।पछले पाँच वर्षो मे मध्यम वर्ग के व्यापारी जो बैक से कर्ज लेकर अपने कारोबार तथा अन्य कार्य करने के लिए बैक से ऋणि हो गये है।उनका कर्ज चुकता करना असंभव सा दिखने लगा है।क्योंकि कारोबार का ठप्प होना जिसमें कृषि आधारित व्यापारी भी है।अध्यक्ष से आग्रह है कि भारत मे व्यापारी वर्ग के लगभग80प्रतिशत लोगो का बैक से आदानप्रदान नही करने के कारण सभी वर्गो के व्यापारी को क्रेडिट सिविल स्कोर खराब हो गया है।खुशहाली जीवन सम्मान से जीने का गौरव भी प्राप्त होगा।वैशाली कैट के सदस्य उपाध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा शशिभूषण कुमार राजी सहनी,अनिल कुमार विजय कुमार संतोष भारद्बाज राकेश कुमार ब्रजेश कुमार जितेन्द्र कुमार सहित क्ई अन्य सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।