Vaishali News: बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती समारोह राजापाकर में धूमधाम से आयोजित
राजापाकर: बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न

राजेन्द्र कुमार | स्थान: राजापाकर/वैशाली
वैशाली जिले के राजापाकर बाजार स्थित नवनिर्मित बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविंद जी की जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सैकड़ों महिलाओं और श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर बाबा गणिनाथ के पिंडी पर फूल, माला, फल और चावल अर्पित कर पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
जयंती अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में मिठाइयों की दुकानें, सौंदर्य प्रसाधन, झूले और अन्य आकर्षण लगाए गए थे। स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ मेले में उमड़ी।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए। बाबा गणिनाथ निर्माण समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, सचिव प्रमोद कुमार और कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि जयंती अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
मेला आयोजन में व्यवस्थापक डॉ. अमरनाथ प्रसाद गुप्ता, नीरज कुमार, सौदागर साह, ओमकार नाथ गुप्ता, राजन कुमार, राजेन्द्र साह, कालेश्वर कुमार, राजू गुप्ता, नागेश्वर शाह, बम्बई कुमार, संतोष कुमार, अंकित कुमार, सूजी ठाकुर, ओमनाथ गुप्ता और अनिल कुमार गुप्ता सहित कई लोग शामिल रहे।