संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : मेंहनगर तहसील के थाना तरवां अन्तर्गत ग्राम सभा लखनपुर गांव में मंगलवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर 40 वर्षीय युवक की टांगी (कुल्हाड़ी) से मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक ऑटो चलाने का कार्य करता था। आरोप है कि लखनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंग प्रवृत्ति का ओंकार मिश्रा पुत्र देवनाथ मिश्रा ने रमेश मिश्रा पुत्र भागीरथी मिश्रा की टांगी से मारकर अधमरा कर दिया। मृतक के भतीजे ने बताया कि ओंकार मिश्रा घर पर ही रहता हूं दबंग किस्म का है आए दिन कुल्हाड़ी लेकर लोगों को मारने की धमकी भी देता रहता है। जबकि रमेश मिश्रा टैम्पो चलाता था। खाना खाकर घर के बाहर कल देर शाम को सो रहा था कि ओंकार मिश्रा ने पुरानी रंजिश के चलते टांगी से चेहरे पर घातक तरीके से वारकर बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया। वहां के लोग घायल को आनन फानन में जिला सदर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे रमेश मिश्रा की मौत हो गई। इस घटना की सूचना लोगो ने तरवा थाना पर दी सूचना पाकर मौके पुलिस पहुचीं और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और पुलिस टीम हत्यारे की तलाश में जुट गई