Azamgarh News: क्षेत्र पंचायत उपचुनाव में सपा का कब्जा।

संवाददाता- नूर मोहम्मद
अतरौलिया। क्षेत्र पंचायत उपचुनाव में सपा का कब्जा। बता दें कि क्षेत्र पंचायत अतरौलिया में ग्राम पंचायत मीरपुर मे नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य गोमती की मृत्यु हो गई थी तथा सेल्हरापट्टी में लालदेई की मृत्यु हो गई थी सेल्हरा पट्टी में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव के प्रयास से लालदेई की बहू अनिता को निर्विरोध निर्वाचित करवा दिया गया था तथा आज मीरपुर से सपा समर्थित उम्मीदवार स्वर्गीय गोमती के पुत्र अजीत ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित जगदीश को 402 मतों से हराया ।इस तरह से उपचुनाव में सपा समर्थित उम्मीदवारों ने दोनों सीटों पर विजय प्राप्त किया। इसी क्रम में सपा कार्यालय पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के विजयी प्रत्याशी अजीत का पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया । सपा समर्थित प्रत्याशी अजीत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित जगदीश को 402 मतों से हरा कर विजय प्राप्त किया।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विजई प्रत्याशी अजीत का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, जगदीश पांडे, शीतला निषाद, रणविजय यादव, कमला यादव, पिंटू, राजू पांडे समेत सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।