आजमगढ़ न्यूज़ सूबे के विकास में राहु-केतु हैं सपा-बसपा- योगी
संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता
देश व नौजवानों के लिए हितकारी है अग्निपथ योजना
निरहुआ जीते तो जिले में बहेगी विकास की गंगा
आजमगढ़। सपा-बसपा यूपी के विकास में राहु-केतु सरीखे हैं। विपक्ष के हाथ कुछ नहीं तो हताशा में देश और प्रदेश के नौजवानों के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के बारे में उन्हें गुमराह कर उनके भविष्य को बर्बाद करने का कुचक्र रचा जा रहा है। अग्निपथ योजना देश और नौजवान दोनों के लिए हितकारी है। गुमराह हो रहे नौजवानों से कहना चाहता हूं कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए उनके लिए लाई गई इस महत्वपूर्ण योजना में चार साल की देशसेवा के बाद अग्निवीरों को नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी। उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने रविवार को लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सदर एवं गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।