Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश
आजमगढ़ न्यूज़ : कंधरापुर ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू
संवाददाता- विशाल कुमार
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत कंधरापुर ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन अपने बदहाली का आंसू बहा रहा है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तमाम दूर व्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है । भवन की दीवारें जर्जर पड़ी हुई है साफ सफाई की व्यवस्था नहीं रहती जिससे दवा के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों को भी काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है । तैनात सीएचओ आकांक्षा यादव ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं है और तो समस्याएं आपके सामने हैं इस संबंध में संबंधित उच्च अधिकारियों को सूचित भी किया गया परंतु आज तक जिम्मेदारों ने समस्याओं का सूध नहीं लिया ।