Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज : बीजेपी से गठबंधन निषाद पार्टी के घोषित प्रत्याशी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

संवाददाता- विशाल गौतम

अतरौलिया विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने ही पार्टी के नेताओं का विरोध किया जा रहा है। बता दें कि अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से गठबंधन की निषाद पार्टी के प्रशान्त सिंह को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता दो गुटों में बट गए हैं। कुछ कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी का यह फैसला बहुत ही गलत है। निषाद पार्टी द्वारा जिस प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव में उतारा गया है उसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। वह प्रत्याशी पैसे की बदौलत चुनाव लड़ने के लिए आ गया है। ऐसे नेता के आ जाने से हम कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फिर गया है।

 

 

प्रशांत सिंह की राजनीतिक पृष्ठभूमि न होने के कारण जनता ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करेगी। प्रशांत सिंह के आने से भारतीय जनता पार्टी अतरौलिया से कमजोर पड़ रही है। कार्यकर्ता पूरी तरह से बगावत पर उतर गए हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा चौराहों पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का पुतला फूंका जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश दिख रहा है। आक्रोशित कार्यकर्ता अपने नेता के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं साथ ही उनकी मांग है कि हमारे चहेते नेता को अगर टिकट मिलता तो हम विधानसभा चुनाव में जनता के बीच में जाकर वोट मांगने का काम करते। हमें ऐसा प्रत्याशी मिला है जिससे हमारा किसी तरह का लेना देना ही नहीं है वह पूरी तरह से राजनीति से परे है। ऐसे प्रत्याशी के साथ हम विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह का सहयोग नहीं कर सकते हैं। संजय निषाद द्वारा करोड़ों रुपए में टिकट बेच करके सरासर बेईमानी की गई है। अगर प्रत्याशी घोषित करना था तो सामान्य वर्ग से बड़े ही लोकप्रिय एवं गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले डॉ मनीष त्रिपाठी को विधानसभा प्रत्याशी घोषित करना चाहिए था या पिछड़े जाति से प्रत्याशी घोषित किया गया होता तो उसके लिए कन्हैयालाल निषाद जो पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया गया होता तो निश्चित ही भाजपा को एक बड़ी जीत मिलती प्रशांत सिंह के टिकट मिलने से भाजपा तीसरे स्थान पर अतरौलिया में पहुंच गई है। आपको बताते चलें कि क्षेत्र के चांदनी चौक और बढ़या बाजार में चंद्रकला निषाद के नेतृत्व में संजय निषाद का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही मांग की कि शीघ्र ही प्रत्याशी नहीं बदला गया तो हम इसपर दूसरी रणनीति अपनाएंगे और किसी भी हद तक जा सकते हैं।

 

 

 

आजमगढ़ न्यूज :  बीजेपी से गठबंधन निषाद पार्टी के घोषित प्रत्याशी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

बहरहाल इस समय चुनावी माहौल कुछ अलग है कार्यकर्ताओं के नाराज होने पर भी पार्टी द्वारा प्रत्याशी बदलना या ना बदलना यह तो पार्टी के समझौते के हिसाब से कुछ परिवर्तन हो सकता है, लेकिन यह नाराज कार्यकर्ता देखना है विधानसभा चुनाव में कैसा परिवर्तन लाते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स