Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज :   विधायक समाजवादी पार्टी प्रत्याशी संग्राम यादव ने मौलाना सैयद मोहम्मद कासिम जिलानी के पहाड़ी सरैया स्थित मजार पर मत्था टेका

संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता

अपने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के दो सूफी संत हाफिज साहब मोहम्मद तकी जिलनी दादा मियां व हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद कासिम जिलानी के पहाड़ी सरैया स्थित मजार पर मत्था टेका, चादर चढ़ाई तथा अपनी जीत के की मन्नतें मांगी उन्होंने कहा कि ऐसे बुजुर्ग हस्ती के दरबार में आकर मैं बहुत ही अभिभूत हूं। और बुजुर्गों की करामात से ही लोगों का काम बनता है ।मैं बड़ी आशा और उम्मीद के साथ दादा हुजूर के दरबार में हाजिरी देकर अपने पार्टी की जीत की मन्नतें मांगी है। मेरे बाबूजी भी इसी दरबार और दादा हुजूर से मन्नतें मांगी थी। जिसका नतीजा रहा कि बाबूजी (बलराम यादव) ने पूरे देश में अतरौलिया का नाम रोशन किया। जहां तक लोगों का विश्वास है कि इस दरबार से मांगी गई मन्नतें कभी जाया नहीं जाती ।यहां मांगने वाला कोई खाली हाथ नहीं जाता। इन बुजुर्गों की देन है कि आज यहां पर एक भव्य विद्यालय है। जहां पर पूरे क्षेत्र व देश के छात्र शिक्षा ग्रहण कर शिक्षा की ज्योति पूरे देश में फैला रहे हैं।

 

इस दरबार से हम लोगों का पुराना रिश्ता है। और बराबर आशीर्वाद भी मिलता रहता है। मजार के गद्दी नशीन हजरत मौलाना अलहाज हामिद हसन अल जिलानी वह उनके शाहबजादे मौलाना सैयद अब्दुल मोकीत साहब ने विधायक डॉक्टर संग्राम यादव को जीत का आशीर्वाद दिया। और उनके जीत के लिए दुआ मांगी। इसके बाद डॉक्टर संग्राम यादव ने पहाड़ी सरैया सहित आसपास के गांव में घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा। तथा सपा के पक्ष में वोट देने की अपील की तथा कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से अब आपका सेवक दो बार विधायक रह कर क्षेत्र का विकास किया ।साथ ही गरीब असहाय लोगों की मदद की और अपने निधि का आधा से ज्यादा हिस्सा गरीब व असहाय के दवा में खर्च किया ।

 

आजमगढ़ न्यूज :  विधायक   समाजवादी पार्टी प्रत्याशी संग्राम यादव ने मौलाना सैयद मोहम्मद कासिम जिलानी के पहाड़ी सरैया स्थित मजार पर मत्था टेका

आप लोगों का आशीर्वाद मुझे फिर मिलेगा। और आपके आशीर्वाद से आपका सेवक तीसरी बार विधायक बनेगा ।और सपा की सरकार बनेगी और प्रदेश में विकास ही विकास होगा। इस मौके पर सचिन जायसवाल प्रदेश महासचिव यूवजनसभा, डी पी यादव प्रदेश महासचिव युवजनसभा, राजू रंजन पांडे, रणविजय यादव, राधेश्याम यादव, मुस्ताक अहमद कुरेशी, गुड्डू खान, मुस्तकीम, मुख्तार, नबीउल हक, मुस्तकीम ,मौलाना जमशेद, कासिम, शब्बीर, हाफिज गुफरान आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स