Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज :  काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड का हुआ शुभारंभ

संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता

जिले की पहली निजी बैंकिंग सेवा देने वाली संस्था का फीता काटकर किया गया उद्घाटन। बता दें कि सीमा हॉस्पिटल के बगल में काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड बैंकिंग सेवा का शुभारंभ बैंक के सीएमडी रवि प्रकाश तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस बैंकिंग सेवा के शुरू हो जाने से छोटे दुकानदारों तथा व्यापारियों को विशेष लाभ मिलेगा ।सीएमडी रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि कलेक्शन के रूप में यह शाखा अतरौलिया ब्लॉक में खोली गई है। जनपद के भवरनाथ में इसकी हेड ऑफिस है, पूरे जनपद में छोटे-छोटे कलेक्शन पॉइंट डालकर लोगों तक सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य इसे खोला गया है।

 

 

इसी श्रृंखला के अंतर्गत अतरौलिया ब्लॉक के सीमा हॉस्पिटल के बगल में इसकी शुरुआत की गई तथा 2022 में लक्ष्य के सापेक्ष सभी 22 ब्लॉक में लोगों को इससे जोड़ा जाए तथा जो भी सुविधाएं है वह आम लोगों तक आसानी से पहुंचाई जा सके। इसका सबसे बड़ा उद्देश है कि लोगों को रोजगार मिले, युवा वर्ग को जोड़कर तथा जो भ्रामक ता फैलाई जा रही है उसका लोग सही से आकलन नहीं कर पाते ।उन सभी सही चीजों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य तथा उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। बैंकिंग सुविधाओं में लोगों को सेविंग अकाउंट, रिकरिंग ,दुकानदारों के लिए डेली सेविंग अकाउंट ,मासिक सेविंग अकाउंट, एफ डी, इसके साथ व्यवसाई भाइयों को जुड़ने से लाभ होगा, रिकरिंग के बाद छोटे छोटे फंड प्रोवाइड किया जाएगा ।

 

 

आजमगढ़ न्यूज :  काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड का हुआ शुभारंभ

जनपद की यह पहली ऐसी निजी संस्था है जो अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट, क्यूआर कोड, मोबाइल एप्लीकेशन ,एटीएम कार्ड जैसी सुविधाओं के साथ ही अन्य सभी सुविधाएं दे रही है। इस ब्रांच के खुल जाने से छोटे वर्ग के लोगों को विशेष फायदा होगा। इस मौके पर सीईओ हरेराम यादव, एमडी सुशील पांडे, एमडी हरिकेश यादव, एमडी बिंद्रेश यादव, एचआर मैनेजर राहुल जायसवाल, अरविंद कुमार मिश्रा, प्रवेश कुमार यादव, विवेक यादव, राहुल यादव, जितेंद्र यादव, विशाल निषाद, विपिन तिवारी, राजेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स