संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़: मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं के लिए भारत सरकार द्वारा प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना संचालित है, जिसमें कक्षा 1 से लेकर उच्च शिक्षा तक विभिन्न दरों पर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति भारत सरकार द्वारा सीधे छात्रों के खातों में अन्तरित की जाती है। यह योजना नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के द्वारा संचालित है, जिस पर छात्र/छात्राओं के आवेदन के लिए यह आवश्यक है कि सम्बन्धित संस्था नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर केवाईसी के माध्यम से अपना पंजीयन पूर्ण करेंl इसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद की 3500 संस्थाओं के प्रधानाध्यापकों के मोबाइल नंबर को पोर्टल पर ऐड कर दिया गया है, जिसके उपरान्त उनके मोबाइल पर यूजर आईडी व पासवर्ड भी एनआईसी द्वारा प्रेषित किया जा चुका है और अब संस्था प्रधान को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर केवाईसी द्वारा पंजीयन कराना है, परन्तु अभी तक मात्र 300 संस्थाओं द्वारा केवाईसी का कार्य पूर्ण किया गया है जो अत्यन्त आपत्तिजनक है।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संस्थाओं, माध्यमिक संस्थाओं व तकनीकी संस्थाओं को अवगत कराया है कि अपनी मोबाइल पर प्राप्त यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल जो किसी भी सहज सुविधा केन्द्र, निकटतम बीआरसी अथवा अपने विद्यालय के कम्प्यूटर का प्रयोग करके केवाईसी 02 दिवस में करना सुनिश्चित करें, जिसके लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर जाकर होम पेज पर इन्स्टीट्यूट लॉगिन में यूजर आईडी पासवर्ड डालने पर संस्था के पेज खुल जायेगा, जहाँ 11 बिन्दु की सूचना भरकर व आधार कार्ड अपलोड कर यह कार्यवाही पूर्ण की जानी है। आगामी सप्ताह में प्रधानाध्यापकों के मोबाइल पर प्रेषित यूजर आईडी व पासवर्ड के आधार पर केवाईसी की समीक्षा की जायेगी, जिसके उपरान्त केवाईसी न करने वाली संस्थाओं के प्रधानाध्यापक व हेड मास्टरगण का उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जायेगगा