संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया। नगर पंचायत समेत ग्रामीण इलाकों में विद्युत विभाग की अलग-अलग टीमें गठित कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।जिसमें क्षमता से अधिक लोड तथा चोरी के कनेक्शनों पर कार्यवाही की जा रही, वही बिना मीटर के विद्युत उपयोग कर रहे लोगों को मीटर लगवाने की सलाह दी जा रही है। विद्युत विभाग के जेई अवधेश पाल ने बताया कि जो भी बिजली के बकायेदार हैं और जहां पर अनियमितता है ,वहीं कुछ जगहों पर बिजली चोरी हो रही है। जैसे घरेलू कनेक्शन की जगह कमर्शियल प्रयोग किया जा रहा है। उन सभी लोगों को चेक किया जा रहा है तथा 5 हज़ार से ऊपर के बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया जा रहा है ।उपभोक्ताओं से अनुरोध भी किया जा रहा है की जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएगा ।घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल विधा में लोड कर रहे हैं जिससे लोड बृद्धि हो रही है उन लोगों से मीटर लगाने के लिए बोला जा रहा है। यह चेकिंग अभियान 3 महीने तक लगातार चलाया जाएगा ।वही नगर पंचायत में लगभग 200 से 300 लोगों का अभी तक कनेक्शन चेक किया गया जिसमें लगभग 70 कनेक्शन के आसपास काटा जा चुका है ।जो चोरी से विद्युत उपयोग कर रहे थे उनसे वसूली भी की गई।वही विद्युत विभाग की टीमें गठित कर प्रतिदिन अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा