Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज़ आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बूढ़नपुर तहसील ईकाई को जिलाध्यक्ष विवेकानंद पाण्डेय द्वारा भंग किया गया

संवाददाता – नूर मोहम्मद आजमगढ़

बुढ़नपुर /आजमगढ़:
बूढनपुर तहसील मे आज आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आजमगढ़ विवेकानंद की अध्यक्षता में लौह पुरुष शिक्षा निकेतन बूढ़नपुर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बूढ़नपुर तहसील ईकाई को जिलाध्यक्ष द्वारा भंग किया गया तत्पश्चात विचार विमर्श करने के पश्चात नये तरीके से तहसील ईकाई का पुनर्गठन किया गया।

Azamgarh News Ideal Journalist Association Budhanpur Tehsil unit was dissolved by District President Vivekanand Pandeyजिसमें जिलाध्यक्ष महोदय के उपस्थिति में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें अछैबर भाई पटेल तहसील संरक्षक बूढ़नपुर, आशीष कुमार पाण्डेय अध्यक्ष तहसील बूढ़नपुर, अरविंद सिंह उपाध्यक्ष, देवानंद गिरी तहसील सचिव, विनोद कुमार राजभर मीडिया प्रभारी, नूरमोहम्मद, देवेंद्र सिंह, रवीन्द्रनाथ गुप्ता सदस्य हुए। कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधुओ ने जिलाध्यक्ष द्वारा चुने गए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । बैठक में जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने सभी पत्रकार बंधुओ को संबोधित करते हुए बताया की सभी पत्रकार बंधु एक साथ मिलकर काम करें और और संगठन को मजबूत करें तथा किसी भी समस्या पर एक साथ चर्चा करें तथा हमें भी अवगत कराएं जिससे हम सभी मिलकर के उस समस्या का निराकरण कर सकें।

Azamgarh News Ideal Journalist Association Budhanpur Tehsil unit was dissolved by District President Vivekanand Pandey

इस अवसर पर सभी पत्रकार बंधु तहसील बूढ़नपुर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स