Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज : आइडियल पत्रकार संगठना बुढ़नपुर इकाई की पहली बैठक हुई संपन्न

प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान की रखेंगे बात - राष्ट्रीय अध्यक्ष

संवाददाता- रवीन्द्र नाथ गुप्ता

बता दे कि आज दिन रविवार को आइडियल पत्रकार संगठना बुढ़नपुर तहसील इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रोडवेज के समीप राष्ट्रीय संरक्षक शोएब आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पत्रकार संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

Azamgarh News: First meeting of Ideal Journalist Organization Budhanpur unit concludedकार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई, तत्पश्चात प्रदेश सचिव आशीष निषाद व तहसील अध्यक्ष बुढ़नपुर राजेश सिंह के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र को प्रभु श्री राम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव ,प्रदेश सचिव ,प्रदेश संयोजक समेत कई तहसील इकाई के अध्यक्ष व पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बुढ़नपुर तहसील इकाई के पदाधिकारी और सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस बैठक के दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु वरिष्ठ पदाधिकारी के बीच में विचार विमर्श तथा संगठन को सुचारू रूप से चलाने हेतु एक नियमावली बनाने पर भी चर्चा की गई तथा यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक कमेटी का गठन कर एक सप्ताह के अंदर संगठन की नियमावली तैयार कर ली जाए। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश सिंह लल्ला के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया और मृतक आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना की गई।

Azamgarh News: First meeting of Ideal Journalist Organization Budhanpur unit concludedकार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार निषाद ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के मजबूती, पत्रकारों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए बहुत सारी बातों पर चर्चा की गई है। आगे संगठन को किस प्रकार लेकर जाना है इन विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक शोएब आलम, राष्ट्रीय संरक्षक मकसूद अहमद आज़मी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आफताब आलम, प्रदेश महासचिव प्रवीन मद्धेशिया, प्रमुख सचिव दुर्गेश मिश्रा, प्रदेश सचिव आशीष कुमार निषाद, प्रदेश संयोजक मनोज गुप्ता, जिलाअध्यक्ष रामायण सिंह, जिला सचिव संतोष सिंह, ज़िलाउपाध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह, तहसील संरक्षक विवेक जायसवाल, तहसील उपाध्यक्ष अजय प्रकाश यादव, तहसील महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशि सिंह, तहसील महासचिव आलोक मिश्रा, संगठन मंत्री रविंद्र नाथ गुप्ता, मीडिया प्रभारी विजय कुमार, कोषाध्यक्ष अमित यादव, सचिव विशाल गौतम, व्यवस्थापक मंत्री रामनाथ राजू, सह कोषाध्यक्ष कपिल गुप्ता सदस्य अश्विनी उर्फ रवि, आकाश मोदनवाल, चंद्रेश यादव, राम भवन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स