Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News आजाद समाज पार्टी(भीम आर्मी) द्वारा “जाति तोड़ो,समाज जोड़ो “नारे के साथ निकाली गई सैकड़ों की तादात में साइकिल यात्रा

संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता

एंकर- बता दें कि आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी)के विधानसभा अध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में अतरौलिया विधानसभा के कोयलसा तथा अहिरौला ब्लाक के अंतर्गत जाति तोड़ो समाज जोड़ो अभियान चलाकर गांव गांव में मान्यवर काशीराम के विचारों को लोगो तक पहुंचाने तथा उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर चलकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है ।

इस साइकिल यात्रा का मुख्य मकसद बहुजन समाज को जोड़कर सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाना है ।यह साइकिल यात्रा 1 जुलाई से पूरे जनपद में 10 विधानसभाओ में गांव गांव जाकर लोगों को मान्यवर काशीराम जी के विचारों को बताकर लोगो को जागरूक किया जाएगा ।विधानसभा अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि यह साइकिल यात्रा 1 जुलाई से लगातार चलाई जा रही है जो 20 जुलाई तक चलेगी ,जिसके क्रम में सोमवार को साइकिल यात्रा बुढ़नपुर ,कोयलसा ,भरौली, शाहपुर ,चांदनी चौक ,अहरौला, गौरी,अजगरा, मदियापार ,अतरौलिया, नंदना,अतरैठ होते हुए बुढ़नपुर में जाकर संपन्न हुई ।

इस साइकिल यात्रा में कुल 120 लोग मौजूद रहे जो अतरौलिया विधानसभा के तीनों ब्लाकों में जाकर लोगों को जागरूक किये ।साइकिल यात्रा में मुख्य रूप से किशन, शशीकांत रावण, कमलेश कुमार आजाद ,करन कुमार आजाद, प्रिंस राम ,दिव्यांशु राव ,अजय कुमार, विपिन कुमार ,धीरेंद्र कुमार ,आनंद अंबेडकर ,शशीकांत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स