Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: अतरौलिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी का हुआ शुभारंभ

संवाददाता-संजीव कुमार त्रिपाठी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को आज अतरौलिया थाने में रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी की स्थापना की गई। महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में अमृता राय, वार्डन कस्तूरबा विद्यालय ने फीता काटकर किया। बता दे कि निकट भविष्य में अन्य तहसील मुख्यालयों पर भी रिपोर्टिंग महिला चौकीयां स्थापित की जाएंगी। महिला रिपोर्टिंग चौकी में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसमें एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही इन्वेस्टिगेशन आदि की भी सुविधाएं होंगी। अभी इसे थाने के ही एक हिस्से में संचालित किया जाएगा। यहां पर महिला चौकी इंचार्ज और आरक्षियों की भी तैनाती की जाएगी। अतरौलिया महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर अभी कांस्टेबल रीना द्विवेदी को प्रभार दिया गया है। इन पुलिस चौकीयों की स्थापना सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार की नारी सशक्तीकरण को शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति-2 के तहत की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि इन चौकीयां के खुलने से महिलाओं को काफी सहूलियत होगी। वह चैकी पर जाकर नि:संकोच महिला पुलिस कर्मियों के समक्ष अपनी समस्याएं रख सकेंगी,जिसका प्रमुखता से निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय, सब इंस्पेक्टर माखन सिंह, प्रदीप कुमार सिंह ,गोपाल जी ,रविंद्र प्रताप यादव तथा महिला कांस्टेबल अंकिता भट्ट, दीपिका तिवारी ,रूबी तिवारी ,नेहा अवस्थी ,सरिता यादव ,खुशबू सिंह, अंजुली , प्रतिभा चैहान सहित ग्रामीण महिलाएं पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स