Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: अतरौलिया थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से भारी नुकसान

रिपोर्टर-संजीव कुमार त्रिपाठी

अतरौलिया थाना क्षेत्र नगर पंचायत के परमेश्वरपुर एग्रो धान क्रय केंद्र पर अज्ञात कारणों से आग लग जाने से भारी नुकसान हुआ। आग कैसे लगी और कौन लगाया इस बात पर संशय बना हुआ है। क्रय केंद्र के केंद्र प्रभारी रंतिदेव राय के अनुसार यूपी स्टेट एग्रो सेंटर अतरौलिया जो खाद, धान, गेहूं खरीद एवं बीज का सेंटर है, जिसमें विभाग के द्वारा कृषि से संबंधित खरीद और बिक्री की जाती है। जिसमें अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई तथा आलमारी तोड़कर लूटपाट भी की गई है।

सुबह फोन द्वारा स्थानीय लोगो से सूचना मिली की गोदाम में आग लग गई है जिसकी सूचना मिलते ही मैं गोदाम पर पहुंचा और देखा कि गोदाम का ताला और आलमारी टूटी हुई है। जिसमें करीब 1 हजार खाली बोरी जल गयी है व 13 बोरी यूरिया अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है और लगभग 20 हजार रुपये भी गायब है। जिसकी सूचना डायल 112 व उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर को दे दी गयी। ततपश्चात थाने पर लिखित तहरीर के माध्यम से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स