Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़  न्यूज : पानी का छिड़काव न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया बवाल

संवाददाता – नूर मोहम्मद

बता दें कि पूरा मामला आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव का है जहां पर पानी का छिड़काव नहो ने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। ग्रामीणों ने सबसे पहले ट्रकों के आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया।

इसके बाद जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रकों के आवागमन से पूरे गांव में धूल उड़ती है और वही धूल हम लोगों के भोजन इत्यादि में उड़ कर जाती है। ऐसे में हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम लोग इसके पहले भी इस संबंध में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पानी का छिड़काव समय से नहीं कराया जाता है। ऐसे में हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते आज हम लोग मजबूर होकर के ट्रकों के आवागमन को रोक दिए हैं। हम लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पानी का छिड़काव कराया जाए।

आजमगढ़  न्यूज : पानी का छिड़काव न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया बवालवही मामला संज्ञान में आते ही ठेकेदार ने तत्काल पानी का छिड़काव करवाया जिसके बाद ग्रामीण ट्रको का आवागमन सुचारू रूप से होने दिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स