रिपोर्ट विशाल कुमार
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा अंतर्गत शेखपूरा के ग्रामीणों ने ब्लॉक कोयलसा के परिसर में मनरेगा की मजदूरी ना मिलने से जेई व खंड विकास अधिकारी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले अनीता सावित्री महावीर रेखा गीता प्राणदेई किरण सुनीता अजय सिंह सुषमा कुसुम महेंद्र रेनू सत रानी संतरा जी लालता वीरेंद्र शनि जंकु राम हरक पतिराम पति राज लच्छीराम रमिंदर तारा देवी सोनमती श्याम अवध शीला खुशहाल परमी अमृता सोनमती लालता सहित अनेक मजदूरों ने लिया हिस्सा। बता दे की ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा के की पोखरी की खुदाई की खुदाई 15 दिन से अधिक मजदूरों का कार्य दिवस है मां तो 5 दिनों का ही भुगतान मिला है मजदूरों का आरोप है कि 2 हफ्ते से अधिक का हम लोगों ने काम किया है फिर भी हमें पूरा हमारा भुगतान नहीं मिल रहा है लगभग 15 दिन से अधिक हो चुका है कार्य किए अभी भी भुगतान नहीं हुआ जिसके लिए हम लोग कई बार ग्राम प्रधान से लेकर संबंधित अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं लेकिन हम लोगों का भुगतान नहीं किया जा रहा है अगर शीघ्र ही हम सभी मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया तो हम ब्लॉक परिसर में ताला जड़ने को मजबूर होंगे सरकार हम मजदूरों को काम दे रही है लेकिन लापरवाह अधिकारी कर्मचारी हम लोगों की रोजी-रोटी छीनने को तैयार हैं उल्टे ही हम से कमीशन भी मांगा जा रहा है ग्राम सभा के 40 मजदूरों द्वारा मनरेगा योजना के तहत ग्राम सभा की पोखरी की खुदाई कराई गई थी जिसमें सभी मजदूरों ने 15से 20 कार्य दिवस पर कार्य किया । लेकिन ग्राम प्रधान के लापरवाही के चलते हैं आज तक इन 40मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिल पाई जिसकी शिकायत मजदूरों द्वारा कई बार खंड विकास अधिकारी कोयलसा से की गई उसके बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया तो श्रमिकों द्वारा भूख हड़ताल और आत्मदाह की चेतावनी दे गए इस संबंध में श्रमिकों ने बताया खंडविकास कोयलसा श्वेतांक सिंह को ज्ञापन सौंपा गया श्रमिकों को आश्वासन देते शीघ्र ही भुगतान की बात कही