Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज़ सुखीपुर में दिखा ट्रांसफार्मर को लेकर आक्रोश बिजली विभाग की घोर लापरवाही ट्रांसफार्मर न लगने से ग्रामीणों में आक्रोश

संवाददाता रविन्द्र नाथ गुप्ता 

अतरौलिया : आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र के सुखीपुर के ग्रामीणो ने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणो ने ट्रांसफार्मर न लगने से बिजली विभाग के ऊपर नाराजगी जाहिर की है ग्रामीणो ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हम लोग हमेशा बिजली की समस्या से परेशान रहते हैं ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर आए दिन खराब रहता है और ग्रामीणों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है।

Azamgarh News: Anger seen in Sukhipur over transformer, gross negligence of electricity department, anger among villagers due to non-installation of transformer बिजली विभाग में शिकायत करने पर एक-एक हफ्ते बाद ही ट्रांसफार्मर का समाधान हो पाता है हम लोगों का 16 kv का ट्रांसफार्मर लगा था ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद 10 kv का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया अब ट्रांसफार्मर आए दिन हर महीने या 15 दिन में खराब हो जाता है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और ग्रामीणों ने बताया कि अगर बिजली विभाग के अधिकारी हम लोगों की समस्याओं से निजात नहीं दिलाते हैं तो हम अपनी समस्याओं को लेकर डी एम आजमगढ़ को ज्ञापन देंगे।Azamgarh News: Anger seen in Sukhipur over transformer, gross negligence of electricity department, anger among villagers due to non-installation of transformer

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स