Azamgarh News: नाबालिग लड़की संग छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : थाना-रानी की सराय क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त 24 घण्टे में गिरफ्तार किये गए। थाना क्षेत्र रानी की सराय जनपद आजमगढ़ निवासिनी एक महिला ने थाना रानी की सराय पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 19.11.20 को समय 08.00 बजे सुबह को अभियुक्त मुकेश कुमार चौरसिया पुत्र कन्हैया लालग्राम विशुनापुर थाना रिसियां जनपद बहराइच ने मेरी लड़की को अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा जिससे घबराकर मेरी लड़की चिल्लाने लगी शोरगुल सुनकर गांव के व्यक्ति आये और बीच बचाव किये । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 167/20 धारा 354 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट बनाम मुकेश कुमार चौरसिया पंजीकृत किया गया। सम्बन्धित अभियुक्त मुकेश कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर उसका चालान माननीय न्यायालय किया।थाना सिधारी में आपरेशन मुस्कान अन्तर्गत गुमशुदा लड़की को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। दिनांक 17.11.2020 को रिजवाना बानो पुत्री मो0 अच्छे निवासी बदेस्ता कला थाना फूलपुर जिला प्रयागराज अपने परिजन के साथ सफर करते वक्त गुम हो गई थी। पीड़िता अपने परिजन का पता पूछने पर बताने मे असमर्थ थी देखने से रिजवाना उपरोक्त लड़की मानसिक रुप से कमजोर लग रही थी । रिजवाना को मिठाई व खाना खिलाने के बाद म0 आरक्षी के सुपुर्दगी मे देकर अथक प्रयास व काफी मसकत के बाद रिजवाना के परिजन का पता निकाला गया व परिजन को सूचना देकर थाना बुलाकर सही सलामत रिजवाना उपरोक्त को उसके पिता मो0 अच्छे पुत्र मो0 हनीफ पता बदेस्ता कला थाना फूलपुर जिला प्रयागराज को सुपुर्द किया गया ।थाना-अतरौलिया में 01 अवैध तमंचा व 02 कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दयाराम विश्वकर्मा पुत्र दरशु विश्वकर्मा निवासी पकड़ी थाना अहरौला को सिकहुला डिबनिया मोड़ के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एव बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 166/20धारा -3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया ।अभियुक्त दयाराम विश्वकर्मा ने बताया कि यह तमंचा मै अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखता हूँ ।थाना मुबारकपुर में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। अभियुक्तगण विजय दूबे पुत्र श्रीनिवास दूबे निवासी दामोदरपुर थाना मुबारकपुर आदि के विरूद्ध विद्युत विभाग के कर्मचारियो द्वारा मु0अ0सं0-252/2020धारा 323,504,506,332,353भा.द.वि पंजीकृत कराया गया है। सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त विजय दूबे को घर ग्राम दामोदरपुर से गिरफ्तार किया गया अग्रिम कार्यवाही किया। थाना सिधारी में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 मु0अ0सं0 190/20 धारा 147,148,149,307,323,504,506 भादवि व 27/30 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी दिनांक 01.11.2020 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमे मे वादी के 1 लठ्ठे खेत मे प्रतिवादीगणो द्वारा अधिक जोत लेने, हुए विवाद के सम्बंध मे पंजीकृत कराये। सूचना मिली कि एक अभियुक्त बन्टी सिंह उर्फ नीलेश सिंह पुत्र पचास सिंह उर्फ ओमप्रकाश सिंह सा0 राऊत मऊ थाना सिधारी अपने घर पर मौजूद है । पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की ।