Azamgarh News: खबर का दिखा असर, बढया में कई लोगों का हुआ चालान

संवाददाता नूर मोहम्मद
अतरौलिया। बता दे कि आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के बढ़या बाजार में लॉक डाउन के बाद भी दिन में कपड़ा, मिठाई आदि की दुकानें सुचारू रूप से खुल रही थी, जिसको प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जा रहा था। लेकिन जब इस खबर को पत्रकारों द्वारा प्राथमिकता से दिखाया गया तो प्रशासन भी कार्रवाई को लेकर अलर्ट हो गया। प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अतरौलिया क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में पन्द्रह से ज्यादा लोगों का चालान किया। बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे के नेतृत्व में अतरौलिया क्षेत्र के बढ़या,सेनपुर आदि बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें खुली पाई गई पन्द्रह से ज्यादा दुकानों का चालान किया गया। प्रशासन की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। पत्रकारों से हुई बातचीत में प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया पंकज पांडे ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी जो भी नियम का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे, कांस्टेबल विजय कुमार यादव, कांस्टेबल राम आशीष प्रजापति, कांस्टेबल विनय सिंह,दयाशंकर यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।