Azamgarh News: अंबेडकर प्रतिमा लगने से क्षेत्र में तनाव का माहौल

संवाददाता- रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थिति नवनिर्मित राजकीय आईटीआई कॉलेज के सामने ग्राम समाज की भूमि पर मंगलवार सुबह बिना प्रशासन की मंजूरी के बाबा साहब डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी गई। इससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर एसडीएम प्रियंका के साथ ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों को समझाया जा रहा था। मेंहनगर के गोपालपुर में बिना अनुमति डॉ आंबेडकर की प्रतिमा रखने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अक्तूबर माह में ऐसा किया जा चुका है। उस समय अधिकारियों ने किसी तरीक से मामले को निपटाया था।
मंगलवार सुबह आईटीआई के सामने ग्राम समाज की भूमि पर फिर से प्रतिमा रख दी गई थी। इसे लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध जताया तो मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर मेंहनगर पुलिस के साथ ही एसडीएम प्रियंका भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों को समया गया है। इसके बाद पुलिस प्रतिमा को अपने साथ लेती गई। मौके पर फोर्स तैनात है। शांति व्यवस्था कायम है।